वाराणसी
श्रीकाशी विश्वनाथ परिक्षेत्र के 2 किमी दायरे में सील हुई मांस-मछली की दुकानें
नगर निगम ने दुकानदारों को थमाया नोटिस
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले मांस मछली के सभी दुकानदारों को नोटिस देते हुए दुकानें बंद कर दी। प्रशासन के अचानक हुए इस कार्रवाई से क्षेत्र में स्थित सभी दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया था। कई दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन नगर निगम के आदेश के आगे किसी की एक ना चली।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम बोर्ड की बैठक में पास हुए प्रस्ताव के आधार पर परिक्षेत्र की दुकानों को बंद कराया गया है। टीम ने मंदिर के दो किलोमीटर परिक्षेत्र की पैमाइश करने के बाद ही इसमें आने वाली दुकानों का चिह्नांकन कर दुकानदारों को नोटिस थमाया है। इस जद में दर्जनों दुकानें शामिल हैं। जिसमें दालमंडी, बेनिया, नई सड़क, दशाश्वमेध बाजार और शेख सलीम फाटक के आसपास सभी दुकानें हैं।
शुक्रवार सुबह नगर निगम की टीम ने सबसे पहले दो किलोमीटर क्षेत्र में माइक से एनाउंस करते हुए मांस-मछली की बिक्री करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी और कार्रवाई के पहले दुकानों से नानवेज को स्वतः ही हटाने की अपील की। इसके बाद दुकानों को खाली करने की कार्रवाई की। दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध जताते हुए इस कार्य को मनमानी बताया, लेकिन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्य सुचारू रूप से पूरा किया गया।