पूर्वांचल
श्रावण मास में असफल हो जाएगा विपक्ष का तिकड़म: कुंवर प्रमोद

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद
भदोही। भाजपा के वरिष्ठ एवं जुझारू कार्यकर्ता कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि श्रावण मास में विपक्ष की ओर से रचे जा रहे तिकड़म पूरी तरह से फेल हो जाएगा। क्योंकि काशी-प्रयाग के मध्य स्थित भदोही वासियों पर बाबा काशी विश्वनाथ की छत्रछाया युगांतर बनी है। प्रत्येक वर्ष शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा हो या अन्य सनातनी पर्वों का इतिहास रहा है कि सबकुछ सकुशल बीता है।
विपक्ष का कुचक्र यह कि वर्तमान सांसद डा.विनोद बिन्द की जीत हजम नहीं कर पा रहे हैं और कोर्ट का चक्कर लगाना शुरू किया है जो पूरी तरह से अनुचित है। यह कहने में देर नहीं किया कि केंद्र व प्रदेश की कमान मोदी व योगी के हाथों में है। जो सबका साथ सबका का विकास वाली सोच को साकार करने को प्राथमिकता ही विपक्ष की घबराहट है। रही बात पार्टी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की तो हाईकमान अपनों के लिए सर्वोपरि है। सांसद ने देश की सबसे बड़ी सदन में जिले की समस्याओं को उठाकर जिम्मेदारियों का निर्वहन सबके सामने करना विपक्ष के लिए करारा जवाब भी है।