चन्दौली
श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

भोर से रात्रि तक मंदिरों में लगा रहा भक्तों का तांता, भजन-कीर्तन और सुंदरकांड से गूंजा नगर
चंदौली। जिले में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों की ओर उमड़ पड़ी। नगर एवं जनपद के प्रमुख मंदिरों में दिन भर दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा।
नगर पंचायत स्थित श्री राम जानकी शिव मठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर, मां संतोषी मंदिर, रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मां काली मंदिर एवं सकलडीहा रोड स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बजरंगबली से लोक कल्याण और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर कई मंदिरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा से भाग लिया। श्री राम जानकी शिव मठ, श्री महावीर मंदिर और मां काली मंदिर परिसर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ के साथ भक्ति संगीत की सुरमयी धारा बहती रही।

शाम होते-होते मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन आरंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। कीर्तन मंडलियों ने ‘जय हनुमान ज्ञान गुन सागर’ जैसे भजनों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने अनुशासन और भक्ति भाव के साथ आयोजन में सहभागिता की।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे नगर का माहौल भक्ति, उल्लास और आस्था से सराबोर रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।
हनुमान जन्मोत्सव पर नगरवासियों ने न केवल धार्मिक आयोजनों में भाग लिया, बल्कि एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।