गोरखपुर
श्रद्धालुओं को गोरखनाथ मंदिर तक ले जाएँगी सिटी बसें, रेलवे स्टेशन से भी मिलेगी सुविधा
गोरखपुर। मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने विशेष तैयारियाँ की हैं। देवरिया, कुशीनगर, पडरौना, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा गोरखपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे गोला, कैंपियरगंज, सिकरीगंज, पिपराइच और चौरीचौरा से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निगम की ओर से 450 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिटी बस सेवा में भी बदलाव किया गया है। शहर में संचालित सभी 25 सिटी बसें अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए सीधे गोरखनाथ मंदिर के समीप तक पहुँचेंगी। रेलवे बस स्टेशन से भी सिटी बसें सीधे मंदिर परिसर के नजदीक तक श्रद्धालुओं को लाएंगी, जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को परिवहन बदलने की परेशानी न उठानी पड़े।
सिटी ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने रूट समायोजन की तैयारी तेज कर दी है। वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज कियान जायसवाल ने बताया कि खिचड़ी मेले के मद्देनज़र 31 जनवरी से सिटी बसों की विशेष व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। वहीं परिवहन निगम की 450 अतिरिक्त बसें 13 से 16 जनवरी तक संचालित होंगी। भीड़ की स्थिति के अनुसार आगे बसों की संख्या में वृद्धि या कमी की जाएगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने कहा कि सिटी बसों को भी इस अवधि में मुख्य सेवा के रूप में लगाया जाएगा, ताकि सभी श्रद्धालु बिना किसी बाधा के गोरखनाथ मंदिर पहुँच सकें और उनकी यात्रा सुगम रहे।
