चन्दौली
श्याम केसरी मैचिंग सेंटर बना मुगलसराय से लेकर चंदौली में भरोसे का नाम

करवा चौथ, दीपावली व छठ पूजा हेतु विशेष कलेक्शन उपलब्ध
लेडीज़-जेंट्स सूट से लेकर बच्चों के कपड़ों तक, हर फैब्रिक पर होलसेल रेट में ऑफर
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। परमार कटरा स्थित श्याम केसरी मैचिंग सेंटर व साड़ी घर के प्रोपराइटर सुरेश कुमार ने बताया कि यह मेरा शोरूम सन 1981 से लगातार संचालित होता आया है। इस शोरूम को सर्वप्रथम मेरे पिताजी राधेश्याम गुप्ता ने यह सोचकर खोला था कि हम अपने सभी प्रिय ग्राहकों को होलसेल रेट में फुटकर के भाव हर कपड़ा देंगे, जो कि मार्केट से एक हटकर रहेगा। आज उन्हीं के नक्शेकदम पर मैं, सुरेश कुमार, इस शोरूम को संचालित कर रहा हूं।
हमारे इस शोरूम में छोटे-बड़े बच्चों से लेकर हर तरह के लेडीज़-ज़ेंट्स सूट, सभी प्रकार की साड़ियां और हर मौसम के कपड़े मार्केट से बहुत ही कम रेट पर दिए जाते हैं। ऐसा नहीं कि हम कोई प्रलोभन देकर अपने ग्राहकों को कोई उपहार दें — हम ऐसा कुछ नहीं करते। हां, इसी के बदले हम अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी क्वालिटी मार्केट से कम से कम रेट में देते हैं। यही हमारे सभी ग्राहकों के लिए वास्तविक उपहार है।
हमारी यही सोच रहती है कि हमें मुनाफा कब मिले, लेकिन हमारे सभी ग्राहक संतुष्ट होकर जाएं। आज यही वजह है कि श्याम केसरी मैचिंग सेंटर व साड़ी घर का नाम हमारे मिनी महानगर मुगलसराय से चलकर आज पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हम क्वालिटी और रेट पर भरोसा करते हैं यह मेरा दावा है। इस करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा पर हमारे शोरूम में कपड़ों का नया रेंज आ चुका है। किसी विशेष जानकारी के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9838165366 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।