गाजीपुर
शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र स्थित रायपुर बाजार में बीती करीब 9 बजे आस्था चूड़ी भंडार एवं जनरल स्टोर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
रायपुर ग्राम सभा निवासी कृष्णानंद उर्फ सोनू गोंड ने करीब एक साल पहले इस दुकान को शुरू किया था। रोज की तरह दुकान बंद कर वह घर के लिए निकले ही थे कि अचानक दुकान में आग लग गई। प्लास्टिक का सामान अधिक होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। दुकान के शटर बंद होने के कारण आग बुझाने में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही बहरियाबाद थानाध्यक्ष तारावती यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और तत्काल बिजली कनेक्शन कटवाकर बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक दुकान में रखा कीमती जूता-चप्पल, कॉस्मेटिक्स और चूड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं।
कृष्णानंद और उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आग से हुए नुकसान का अनुमान लगभग छह लाख रुपए लगाया जा रहा है। इस हादसे से बाजार में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग इस दुखद घटना को लेकर सहमे हुए हैं।