चन्दौली
शैक्षिक व्यवस्था में सुधार का संकल्प
नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का चहनियां में स्वागत
चंदौली। चहनियां ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला में बुधवार को नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों और शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को माला पहनाकर और उन्हें पुस्तक भेंट देकर उनका स्वागत किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने कहा कि विद्यालयों में सरकार के आदेशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने निपुण ब्लॉक बनाने का लक्ष्य रखा और विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की बात की। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से या सीधे मुझसे साझा करने की अपील की ताकि उनका समाधान तुरंत किया जा सके।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर सरकार के आदेशों का पालन करेंगे और शिक्षक समस्याओं के समाधान में पूरी मदद करेंगे। इस अवसर पर महासंघ के अन्य सदस्य, जैसे जिला कोषाध्यक्ष फ़ैयाज़ अहमद, बीरेंद्र सिंह यादव, आदित्य सिंह रघुवंशी, अखिलेश श्रीवास्तव, नंदकुमार शर्मा, और कई अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।