वाराणसी
शैक्षणिक भ्रमण पर काशी पहुंचा नागालैंड से आया छात्रों का दल
शैक्षणिक भ्रमण के तहत जीवनदीप महाविद्यालय का किया अवलोकन
वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के प्रांगण में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ नागालैंड से प्रो. अम्बरीश सिंह के नेतृत्व में छात्रों का एक दल शनिवार को पहुंचा। जहां उन्होंने महाविद्यालय के समस्त विभागों बीएफए, एमएफए, बीसीए, बीजेएमसी, मैनेजमेंट आदि में भ्रमण किया।
नागालैंड से छात्रों का यह दल छह दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर वाराणसी आया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में एक सभा का आयोजन भी हुआ जिसमें नागालैंड से आए प्रो. सिंह ने कहा कि, बच्चों को शिक्षकों के संपर्क में रहना चाहिए, ताकि वो अपने भविष्य को मजबूत कर सके। इस बीच नागालैंड से आई एमएससी की एक छात्रा वेरहि ने गीत की प्रस्तुति किया। वहीं शोध छात्रा मंथाय और छात्र असितो ने अपने विचार रखे।
चेयरमैन डा. अंशु सिंह ने नागालैंड से आए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें दिशा निर्देश दिया। जीवनदीप महाविद्यालय के प्रांगण में आए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। नागालैंड से आए दल में टेमस्युएनला अमर (स्टाफ), अचेंला (स्टाफ), थेरोला (शोध छात्रा), मंथाए (शोध छात्रा), अंकिता, तुमोंग, शहबा, वेरही, यांचिएबेनी, जॉर्ज, रुकुवी, बोडुवे, वेचो, असीतो, सुमित, केतु, हेलेन, रोनबेनी, एसेन, नुवोषेयी (एमएससी रसायन विभाग) आये हुए थे।
संचालन डॉ. विक्रम सिंह व अतिथियों का स्वागत बीएससी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नम्रता चौबे, व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. इंद्रेश चंद्र सिंह ने किया। इस दौरान संबद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी, के अलावा शिक्षक, कर्मचारी एवं तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।