मध्य प्रदेश
शैक्षणिक उद्योग भ्रमण: विद्यार्थियों ने लिया व्यवहारिक ज्ञान

गैरतगंज (मध्यप्रदेश)। संदीपनी कन्या स्कूल, गैरतगंज द्वारा विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक उद्योग भ्रमण का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को व्यवसायिक ज्ञान और व्यवहारिक अनुभव से जोड़ना था। भ्रमण के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने नीरज जैन द्वारा संचालित स्थानीय उद्योग का दौरा किया।
उद्योग स्वामी ने विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें उत्पादन प्रक्रिया, तकनीकी उपयोग तथा प्रबंधन से जुड़ी अहम जानकारियाँ साझा कीं। विद्यालय के प्राचार्य ने इसे सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण छात्रों को पुस्तकीय पढ़ाई से आगे वास्तविक दुनिया की समझ प्रदान करते हैं, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे। विद्यार्थियों ने भी इस अनुभव को प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ।