मऊ
शीतला माता मंदिर चोरी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

मऊ। थाना कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीपक राय, जो गाजीपुर के ग्राम बेटा बरकला का निवासी है, को बुधवार को मऊ शहर के कासिम पोखरी इलाके से पकड़ा गया। उसके पास से चोरी के 41 पारदर्शी डिब्बों में सफेद और पीली धातु के छोटे और बड़े जेवरात बरामद हुए। मुकदमा वादी ने अपनी एफआईआर में 50 जेवरात चोरी होने की बात कही थी, जिसमें से 41 जेवरात अब तक बरामद हो चुके हैं।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने कुल 47 जेवरात चुराए थे, इस प्रकार अब तक चोरी के 97% जेवरात बरामद हो चुके हैं।यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में की गई, जिसमें तीन टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों का विश्लेषण किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीमों का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेय ने किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली नगर मऊ में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
अभियुक्त दीपक राय पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह मंदिरों में कीमती मूर्तियां और जेवरात चुराने के लिए जाना जाता है। पुलिस टीम को उनके खिलाफ किए गए अभियानों के लिए 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।