राज्य-राजधानी
शीतलहर में सहारा बना कंबल वितरण, रामकोला के किसुम्हा में 201 जरूरतमंदों को मिली राहत
कुशीनगर। जनपद के रामकोला विकासखंड अंतर्गत किसुम्हा गांव में शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच 201 कंबलों का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान के बीच यह वितरण मुसहर बस्ती के गरीब, असहाय और वृद्ध लोगों के लिए राहत लेकर आया।
कार्यक्रम के दौरान प्राथमिकता के आधार पर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को कंबल दिए गए। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि ठंड के मौसम में कमजोर तबके के लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है, ऐसे में कंबल वितरण का उद्देश्य उन्हें ठंड से सुरक्षा प्रदान करना है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शीतलहर के समय इस तरह की सहायता से गरीब परिवारों को काफी सहूलियत मिलती है। वहीं आयोजकों ने बताया कि आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।
गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ा हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में किसुम्हा गांव की मुसहर बस्ती में किया गया कंबल वितरण मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का सराहनीय उदाहरण माना जा रहा है।
