वाराणसी
शिव महापुराण स्थल का सीपी और जिलाधिकारी ने लिया जायजा
महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने देव दीपावली और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के उद्देश्य से चल रहे अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी 20 से 26 नवंबर तक रामनगर गंगा तट स्थित डोमरी में होने वाले शिव महापुराण कथा स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आयुक्त ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ कथा स्थल पर पहुंचकर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
कथा में आने वाले विशेष अतिथियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने कथा स्थल पर अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए। यहां 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा नदी में बैरिकेटिंग कराई जाएगी और एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी के फ्लड कंपनी के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।
कथा स्थल की सुरक्षा और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के निर्देश भी दिए गए हैं। कथा पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, ताकि वे आराम से कथा का श्रवण कर सकें।
पुलिस आयुक्त के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।