गाजीपुर
शिवम सिंह का रक्षा मंत्रालय में ऑडिटर पद पर चयन, परिवार में खुशी का माहौल
देवचंदपुर (गाजीपुर)। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 परीक्षा में ग्राम बासूचक निवासी शिवम सिंह (पुत्र ओमकार सिंह) का चयन रक्षा मंत्रालय में ऑडिटर पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
शिवम सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे शिवम ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की। इसके साथ ही वे देवचंदपुर स्थित एडुरेन ग्लोबल स्कूल में अध्यापन कार्य भी कर रहे थे।
रक्षा मंत्रालय में ऑडिटर पद पर चयन के अलावा शिवम ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित हेड ऑपरेटर परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की। इसके अलावा, SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में उनका चयन मुंबई स्थित जीएसटी विभाग में हुआ।
शिवम की इस त्रि-गुणा सफलता से परिवार, ग्रामीणों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सहयोग और निरंतर मेहनत को दिया है। उनकी उपलब्धि ने क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया है।