वाराणसी
शिवपुर में मूर्ति की स्थापना: फलहारी बाबा पुण्य तिथि के अवसर पर श्री श्री 1008 श्री रामदेव दास की मूर्ति की स्थापना, भक्तों ने निकाली शोभायात्रा
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी। शिवपुर पंचकोशी चौथे पड़ाव स्थित फलहारी बाबा आश्रम में रविवार सुबह श्री रामदेव दास की मूर्ति स्थापना के तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान शोभायात्रा शिवपुर बाजार, नेपाली बाग, रेलवे क्रॉसिंग, सुद्धिपुर, गिलट बाजार, शिवपुर पंचकोसी रोड होते हुए आश्रम पर संपन्न हुआ।
शोभायात्रा के दौरान शिवपुर वासियों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य भी किया। तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन चार पंडित जितेंद्र तिवारी आचार्य ने मन्त्रोच्चार के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पंचामृत स्नान कराया। इस मौके पर हवन भी हुआ और श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। इसके बाद मूर्ति को पंचों ने स्थापित किया। आयोजन आश्रम से जुड़े कमला प्रसाद जायसवाल ने बताया कि मूर्ति स्थापना के बाद भंडारा हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद महन्त रामदास त्यागी, ओमप्रकाश चौरसिया, संकट हरण केसरी, पृथ्वी नाथ शर्मा, विनोद मिश्रा, केशव यादव, नंगू पहलवान, पुजारी जितेन तिवारी, विमला देवी, चन्दन यादव, जयराम केशरी, अनिल केशरी, सभी भक्तगण शामिल रहे।