वाराणसी
शिवपुर में त्योहारों की तैयारियाँ, सुरक्षा और सौहार्द पर विशेष ध्यान

वाराणसी। शिवपुर थाना परिसर में गुरुवार को रामलीला, दुर्गापूजा और नवरात्रि के आयोजनों को लेकर बैठक हुई। थानाप्रभारी ने समिति पदाधिकारियों से बातचीत कर कार्यक्रमों में संभावित समस्याओं की जानकारी ली और समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ या साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
समितियों से अपील की गई कि आयोजन परंपरा और सहयोग के साथ संपन्न हों और पुलिस-प्रशासन के साथ तालमेल बनाए रखा जाए।बैठक में रामलीला समिति शिवपुर के अध्यक्ष अतुलेश उपाध्याय, त्रिलोकी सेठ, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के मंत्री राकेश गुप्ता, पार्षद संदीप रघुवंशी, अरविंद सिंह पिंकू, शिवपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज केशरी, भोजूबीर रामलीला समिति के अध्यक्ष और व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
आयोजकों ने प्रशासन और समितियों के सहयोग से इस वर्ष के रामलीला, दुर्गापूजा और नवरात्रि को और भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की उम्मीद जताई।पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा योजना बनाई है।
प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।