Connect with us

अपराध

शिवपुर में खूंटे से बंधी भैंस की हुई चोरी, पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी: मड़ई में बंधी भैंस और उसके बच्चे को खोल ले गए चोर, सुबह जगने पर परिजनों को हुई जानकारी| पीड़ित ने बताया की छह माह पहले 80 हजार रुपए में भैंस को खरीदे थे| अब उसकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए हो गया था,पीड़ित ने भैंस चोरी की शिकायत डायल 112 व शिवपुर थाने पर पहुंचकर लिखित में दी| सूचना के बाद भी घटना स्थल पर नही पहुंची शिवपुर पुलिस|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page