Connect with us

अपराध

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत

Published

on

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी

वाराणसी| शिवपुर थाना अंतर्गत पुरानी चुंगी स्थित 45 वर्षीय अवधेश चौबे की लाश मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार मकान में बड़े भाई बृजेश चौबे व अवधेश चौबे ऊपरी तल पर अपने अपने परिवार को लेकर रहते थे.
अवधेश के दो बेटे हैं बड़ा बेटा 18 वर्षीय रिशव और छोटा 10 वर्षीय वैभव है. पत्नी कुछ दिन पूर्व मायके गयी थी।आज गुरुवार सुबह पत्नी के मायके से लौटने के उपरांत कमरे से दुर्गंध होने पर बड़े बेटे वैभव ने जब दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिस पर परिवार वालों को बुलाकर दरवाजा तोड़कर जब अंदर घुसा गया तो देखा कि अवधेश नग्न अवस्था में मृत पड़े थे. तत्पश्चात बड़े भाई बृजेश चौबे जो मकान के निचले हिस्से में टाइपिंग की दुकान चलाते हैं, आए और पुलिस को सूचना दी. प्रथम दृष्टया से प्रतीत हो रहा था कि अवधेश की 2 या 3 दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। उसके शरीर पर जलने के कारण फफोले टाइप पड़े थे,चेहरा पूर्ण रूप से काला दिख रहा था. और फर्श पर खून भी गिरी थी।अवधेश मकान के निचले हिस्से में रोड की तरफ ठंडेई व जनरल स्टोर की दुकान चलाकर रोजी रोजगार कर रहे थे लेकिन दुकान कुछ दिनों से बंद चल रही थी क्षेत्रीय लोगों के अनुसार आर्थिक स्थिति दयनीय थी. मृतक की पत्नी 8 जून से ही अपने मायके धरसौना गई हुई थी,आज ही वह 10:00 बजे सुबह वापस आई थी. और जब वह अपने पति के पास कमरे में गई तो कमरे से दुर्गंध आ रही थी और कमरा अंदर से बंद था. तत्पश्चात बड़े भाई बृजेश चौबे में 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि मेरे बड़े भाई की मृत्यु हो गई है. आनन-फानन में मौके पर शिवपुर थाना अध्यक्ष अपने मयफोर्स के साथ जांच पड़ताल करने पहुंचे. और फॉरेंसिक टीम बुलाई।और शव का पंचनामा करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस बाबत थाना अध्यक्ष एस.आर. गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की पुष्ट जानकारी मिल पाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa