अपराध
शिवपुर थानाक्षेत्र के मान्यवर काशीराम आवास हुई चोरी
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के मान्यवर काशीराम आवास ब्लाक न0 56(8) में रहने वाले देवी साहनी ने लिखित सूचना देते हुए आरोप लगाया है कि मेरे घर मे बीते दिनों बगल का रहने वाला इरफान पुत्र बबलु ने घर का सारा सामान मौका देख चुराते हुए घरेलू पूरा सामान चुरा ले गया सुबह जब उठी तो देखी और मामले की सूचना पुलिस को दी,शिवपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है|
Continue Reading