सियासत
शिवपाल यादव का दावा – 2027 में बनेगी सपा की सरकार
शिवपाल के कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे दोनों सांसद सहित पार्टी के सभी विधायक
सरकार बनने के बाद बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्या दूर करेंगे : शिवपाल यादव
हासापुर (आजमगढ़)। अहरौला क्षेत्र के हासापुर गांव में बुधवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में शिवपाल यादव ने सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के साथ विजय बहादुर यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने अखाड़े में उपस्थित पहलवानों से मुलाकात की और कुश्ती प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। अयोध्या के पहलवान विनोद और दिल्ली के पहलवान जीतू के बीच मुकाबले की शुरुआत शिवपाल यादव ने करवाई।
इस अवसर पर आयोजक विकास यादव ‘बबलू’ ने शिवपाल यादव को पगड़ी, अंगवस्त्र और गदा भेंट कर सम्मानित किया। शिवपाल यादव ने विजय बहादुर यादव को याद करते हुए कहा, “वह खुद एक महान पहलवान थे और उनके पुत्र विकास यादव उनकी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।”
अपने संबोधन में शिवपाल यादव ने 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारी सरकार ने हर गांव में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी, लेकिन भाजपा की सरकार केवल नफरत फैलाने में लगी है। 2027 में सपा की सरकार बनेगी और हम बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे।”
शिवपाल यादव ने कानून व्यवस्था पर भी भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि, “मौजूदा सरकार में अपराध, अराजकता और शोषण चरम पर है। अधिकारी गरीबों की सुनवाई नहीं करते और उपचुनाव में धांधली हो रही है।”
कुश्ती प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या समेत कई स्थानों से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। दिनभर चले इस मुकाबले में दर्जनों पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए।
आजमगढ़ के 10 विधायक और दो सांसदों की अनुपस्थिति पर सवाल पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि सभी उपचुनाव में व्यस्त हैं और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।