वाराणसी
“शिक्षा ही भाग्य की कुंजी” : दिलीप पटेल
मिर्जामुराद (वाराणसी)। मेहंदीगंज स्थित पीएस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, रामसकल पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, डॉ. अशोक राय, सुरेश सिंह और सुरेंद्र पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया।
स्कूल के प्रबंधक अमरनाथ पटेल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि दिलीप पटेल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि आर्थिक तंगी चाहे जितनी भी हो, लेकिन बच्चों की शिक्षा से कोई समझौता न करें क्योंकि “शिक्षा ही भाग्य की कुंजी है।” उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर संस्कारवान और शिक्षित बनाने पर जोर दिया, ताकि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया, जिसे अतिथियों ने खूब सराहा। संचालन कल्पना शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक दिनेश पटेल ने दिया। इस मौके पर प्रबंधक अमरनाथ पटेल, निदेशक दिनेश पटेल, उपनिदेशक उत्तम पटेल, प्रिंसिपल कल्पना शर्मा, रेखा पटेल, वंदना, अमृता, डॉ. रमेश पटेल, प्रेम शंकर पटेल, विक्रम पटेल, प्रेम पाठक और जगदीश जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।