Connect with us

वाराणसी

शिक्षा शास्त्र विभाग के 15 छात्रों का बिहार लोक सेवा आयोग में पीजीटी, टीजीटी एवं जूनियर टीचर्स पद पर चयन

Published

on

विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन से ही विद्यार्थियों की सफलता का मार्ग प्रशस्त कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा

वाराणसी: सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी के शिक्षा शास्त्र विभाग के 15 विद्यार्थियों का बिहार लोक सेवा आयोग से टीजीटी,पीजीटी एवं जूनियर टीचर्स पद पर चयन होने से गौरव का अनुभव हो रहा है।इन्हीं विद्यार्थियों पर देश का भविष्य निर्भर है ।अनुशासन एवं कर्तव्य-परायणता के भाव के साथ-साथ अनुभव का अनुसरण सदैव करें।जिससे अपने कर्म क्षेत्र में अपनी संस्था व अपने अध्यापकों एवं परिवार का यश फैला सकेंगे। उक्त विचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने सफ़ल विद्यार्थियों एवं सहयोगी अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए व्यक्त किया। कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने सफ़ल विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षा शास्त्र विभाग के संकायप्रमुख सहित विभाग की आचार्या डॉ विशाखा शुक्ला एवं अन्य सहयोगी अध्यापकों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफ़लता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को जाता है जो कि अध्यापन के साथ-साथ विद्यार्थियों को सफ़ल होने का मंत्र भी एक रणनीति बनाकर देते हैं।इस तरह की सफ़लता को देखकर संस्था के अन्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेरणा मिलती है जिस से ऐसे सफल विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थी भी अपने जीवन में भी सफल होने के लिए संकल्पित होकर जीवन में आगे बढ़ते हैं । अध्ययनके साथ विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने से अन्य विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार होता है.— शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यापक डॉ विशाखा शुक्ला ने बताया कि विभाग के 15 विद्यार्थियों का पीजीटी, टीजीटी एवं जूनियर टीचर्स के रूप में बिहार लोक सेवा आयोग से चयन हुआ है,विभाग के अन्य विद्यार्थियों में ऊर्जा और गौरव की अनुभूति होती रही है। इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी।उन्होंने कहा कि जब शिष्य अपनी विद्या के प्रचार प्रसार के लिए कहीं स्थापित होते हैं तो अध्यापक का हृदय प्रफुल्लित हो जाता है एवं अपने विभाग तथा शिष्य पर गौरव की अनुभूति होती है। छात्रों की इस सफलता से अध्यापक को भी नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। विद्यार्थियों ने सफ़लता प्राप्त किया- स.स.वि.वि.शिक्षाशास्त्र विभाग से बिहार लोकसेवा आयोग पीजीटी, टीजीटी एवं जूनियर टीचर्स पद पर चयनित छात्र … नीतेश सिंह, कृष्णानन्द यादव,ममता चौरसिया, ऋतु राज सिंह,राजकुमारी,ओमकार पाण्डेय ,अवधेश पालव, सुनील पाल,अभिमन्यु त्रिपाठी, विजय कुमार पाल,अंजलि यादव, रेनू ,हरिओम राय,विभा,धनंजय पाण्डेय सहित 15 विद्यार्थियों के अध्यापक पद पर चयन से उन्हें शुभकामनाएं और बधाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page