Connect with us

गाजीपुर

शिक्षा गुणवत्ता में सुधार को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल शिक्षकों की ली बैठक

Published

on

भीमापार (गाजीपुर)। सादात शिक्षा क्षेत्र सादात में खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार के उद्देश्य से सतत प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशानुसार विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा छात्र-छात्राओं को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में विकासखंड सादात के सभी संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक बीआरसी परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एआरपी, नोडल शिक्षक और शिक्षक संकुल उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने, अधिगम स्तर सुधारने तथा विद्यालय निरीक्षण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव ने बैठक में शिक्षकों को शासन के नवीनतम निर्देशों से अवगत कराते हुए विद्यालयों में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति, मासिक तुलनात्मक सूचना की उपलब्धता, एम.बी.यू., समर्थ उत्तर प्रदेश 2047, अपार आईडी, ड्रॉप बॉक्स तथा एस.ओ.-2 से संबंधित विषयों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान शिक्षकों से शिक्षक संदर्शिका के उपयोग, टीएलएम (Teaching Learning Material) के प्रभावी प्रयोग, प्रिंट रिच मटेरियल का कक्षाओं में उपयोग, बिग बुक के प्रयोग, शिक्षण योजना के निर्माण, शिक्षक डायरी के रखरखाव तथा निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु बनाई गई विद्यालयवार कार्ययोजना की समीक्षा की गई।

Advertisement

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत मिशन के तहत विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में विद्यालयों में विभागीय गतिविधियों की निगरानी अधिकारियों द्वारा निरंतर की जा रही है।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण, विभागीय समीक्षा, मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को नवीन दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक सुझाव भी दिए जा रहे हैं। बैठक में सुशील चौबे (नोडल संकुल) सहित सभी शिक्षक संकुल सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page