Connect with us

वाराणसी

शिक्षक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

Published

on

वाराणसी। उदय प्रताप इण्टर काॅलेज के शिक्षक ने मंगलवार को फांसी लगा कर जान दे दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को कमरे से निकाला और परिजनों को सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरियावां, भदोही के निवासी 32 साल के शिक्षक कृष्ण कुमार यूपी काॅलेज में गणित के अध्यापक थे और शिवपुर के शारदा विहार काॅलोनी में किराए पर रहते थे। मंगलवार को उन्होंने कमरे में पंखे पर चादर के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मकान मालिक ने बताया कि, मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक काॅलेज नहीं पहुँचने पर अध्यापक ने मुझे फोन कर कहा कि कृष्ण कुमार काॅलेज नहीं पहुँचे हैं और फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इसपर मैंने कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर मैंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुँचे शिवपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कृष्ण कुमार चादर के सहारे पंखे पर लटकते हुए मिले। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। कृष्ण कुमार उदय प्रताप इण्टर काॅलेज में गणित के अध्यापक थे और तीन वर्ष पूर्व आयोग द्वारा चयनित हो कर उदय इंटर काॅलेज में नियुक्त हुए थे।

आसपास के लोगों और मकान मालिक ने बताया कि वह अत्यंत सरल स्वभाव के एवं मृदुभाषी थे। आत्महत्या की घटना से सभी हतप्रभ थे। सूचना पर पहुँचे पिता रामलाल और मां मनभावती ने बताया कि, सोमवार को दोपहर उसने फोन कर हालचाल लिया था, बातचीत से नहीं लग रहा था कि वह इस प्रकार का कदम उठा सकता है। कृष्ण कुमार दो भाइयों में बड़ा था और जून में उसकी शादी होने वाली थी, किन कारणों से उसने आत्महत्या किया यह समझ से परे है। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page