Connect with us

गाजीपुर

प्रधानाध्यापक की विदाई पर भावुक हुए विद्यार्थी

Published

on

गाजीपुर। जिले के मरदह क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय वैदवलिया में एक भावुक दृश्य देखने को मिला। यहां लगातार 18 वर्षों से प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत सुरेंद्र राम का स्थानांतरण कंपोजिट विद्यालय तरौटी मरदह में हो गया। उनके अंतिम दिन स्कूल में बच्चों का दर्द छलक उठा। जब उनका विदाई समारोह चल रहा था, बच्चे उन्हें जाने देने के लिए तैयार नहीं थे। बच्चों की रोती हुई आंखें और उनका दुख स्पष्ट बता रहा था कि सुरेंद्र राम जी ने अपने शिक्षण जीवन में बच्चों का दिल जीता है।

विदाई समारोह में भावुक होते हुए सुरेंद्र राम ने कहा कि बच्चों का यह प्यार और लगाव उनके जीवन की सबसे बड़ी कमाई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जो भी अध्यापक आपको पढ़ाएंगे, वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से आपके भविष्य को संवारेंगे। उन्होंने विद्यालय के समस्त सहकर्मियों, अभिभावकों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माता दीन पाल, मुन्नी देवी, वंदना पांडेय, विकलांग अध्यापक सुधाकर पांडेय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa