मनोरंजन
शाहरुख खान से पहले रितिक रोशन को ऑफर हुई थी स्वदेश, फिल्म ना करने की बताई वजह

रिपोर्ट – शशिकांत सिंह
कई बार फिल्में बनतीं किसी और के लिए हैं और वह किसी और की झोली में जा गिरती हैं। ऐसा ही कुछ आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेस के साथ भी हुआ था। स्वदेस हिंदी सिनेमा की कल्ट मूवीज में गिनी जाती है। फिल्म में शाहरुख खान, गायत्री जोशी और किशोरी बल्लाल ने अहम भूमिका निभाई थी।
स्वदेस की कहानी एक NRI मोहन भार्गव की थी, जो अमेरिका में नासा के लिए काम करता है और वापस अपने देश आकर अपनी उस नैनी को ढूंढता है, जिसने उसकी परवरिश की थी। 2004 में रिलीज हुई ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियली फेल हुई थी, लेकिन फिर भी सिनेमा की कल्ट ड्रामा में शामिल है। आज भी स्वदेस फिल्म को शाहरुख खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।स्वदेस के लिए शाह रुख खान को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
लेकिन आपको बता दें कि, ‘स्वदेश’ मूवी में मोहन भार्गव के रोल के लिए शाहरुख खान, आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद नहीं थे। इस फिल्म के लिए पहले जिसे चुना गया था, वो अभिनेता ऋतिक रोशन थे।
वहीं इस बारे में ऋतिक रोशन ने बताया था कि जब आशुतोष उनके पास स्वदेस लेकर आये तो मैं बहुत खुश हुआ था। मैंने स्वदेस के लिए आशुतोष की स्क्रिप्ट पढ़ी थी। मैं इसे डायरेक्टर के नजरिये से नहीं देख पाया और इसलिए मुझे नहीं लगा कि मैं इस किरदार को निभाने के लिए सक्षम हूं। मैं आशुतोष के नजरिये को समझने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति नहीं था और यह लगान के ठीक बाद की बात है।