वाराणसी
शाहजहांपुर : कार-ट्रक टक्कर में पांच की मौत, चालक गिरफ्तार
शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में यह घटना हुई। कार चला रहे रियासत ने सड़क पर अचानक आ गए छुट्टा जानवर को बचाने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण खो दिया, और कार ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां सभी की हालत गंभीर थी।
हालांकि चिकित्सकों ने रियासत, आमना बेगम, गुड़िया, अन्नू और नूर को मृत घोषित कर दिया।रियासत दिल्ली में कपड़े का कारोबार करते थे और अपनी पत्नी, बेटी, बेटे और अन्य रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में उनके साथ दानिश, गुलफ्शा, नूर, शालू, अन्नू और अंश भी सवार थे।
सभी दिल्ली से थे और रियासत के संपर्क में रहते थे।हादसा रात करीब 10 बजे बरखेड़ा जैपाल गांव के पास हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के घरों में शोक की लहर दौड़ गई है और सीओ सदर ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।