Uncategorized
शासन की प्राथमिकता के कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं -जिलाधिकारी

वाराणसी । जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में अमृत सरोवर के कार्य की समीक्षा की।
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रत्येक ब्लॉक में तालाबों को, जिसके चारों ओर इंटरलिंकिंग, रेलिंग,बेंच आदि लगाकर जन सामान्य के लिए सुविधाजनक बनाना है।
समीक्षा के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पिण्डरा, सेवापुरी तथा काशी विद्यापीठ ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने तेजी से कार्य कराने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण करायें।
उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देश दिया कि कार्य की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक ब्लॉक से लेकर उपलब्ध करायें।
Continue Reading