वाराणसी
शार्टशर्किट से मोबाइल की दुकान मे लगी आग, लाखो का सामान जलकर राख
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता ।थाना क्षेत्र के लोहता बडी बाजार मे बीती रात शार्टशर्किट से मोबाइल की दुकान मे आग लगने से लाखो का एन्ड्राइड मोबाइल जल कर राख हो गया।
बताया जाता है। लोहता महमूदपुर के निवासी शेष नारायण सोनी के पुत्र विशाल सोनी लोहता बडी बाजार मे किराये के मकान में मोबाइल की दुकान खोले थे रोज की भाँति दुकानदार शनिवार की रात नौ बजे दुकान बन्द कर के घर चले गये थे बीती रात अचानक दुकान मे शार्टशर्किट से आग लग गया। आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया की दुकान मे रखा बहुत महंगी 41 पीस एन्ड्राइड मोबाइल टीबी एल सी डी स्मार्ट सब जल कर राख हो गया लोगो ने सूचना पुलिस को दिया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल दुकानदार को सूचित किया दुकानदार विशाल सोनी ने अपना दुकान जलते हुये देखकर रोने लगा पुलिस ने फायर बिर्गेड को सूचित दिया सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी आई आधे घंटे मे आग पर काबू पा लिया लेकिन सारा सामान जलकर राख हो गया पीडित के अनुसार 7 लाख के लगभग नुकसान हुआ है।