दुर्घटना
शादी के 12 घंटे बाद दूल्हे की मौत, दुल्हन बेसुध

परिवार में कोहराम
बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी के महज 12 घंटे बाद ही दूल्हा सतीश की कार दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
ठाकुरद्वारा के रहने वाले सतीश की गुरुवार को मीरगंज के संग्रामपुर की स्वाति से शादी हुई थी। शुक्रवार सुबह वह अपनी नवविवाहित पत्नी को विदा कराके घर पहुंचे थे। लेकिन उसी रात जब वे अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिठाई लेने शहर गए, तो उनकी कार इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सतीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठे तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूल्हे की मौत की खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया। दुल्हन बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।