अपराध
शादी के मंडप में हाई वोल्टेज ड्रामा, दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहली पत्नी का आरोप – पति ने छिपाई शादीशुदा होने की बात
संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया, जब दूल्हा बने युवक को पुलिस ने मंडप से हिरासत में ले लिया। मामला तब तूल पकड़ गया जब दूल्हे की पहली पत्नी ने शादी रुकवाने के लिए बारात स्थल पर आकर जमकर हंगामा किया।
पहली पत्नी का आरोप – पति ने छिपाई शादीशुदा होने की बात
पहली पत्नी का कहना है कि उसकी शादी 27 फरवरी 2019 को दूल्हे से हुई थी और उनका एक पांच साल का बेटा भी है। उसने बताया कि पति ने उसे प्रताड़ित किया और बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने की कोशिश कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही उसने अपने मायके वालों के साथ बारात में पहुंचकर घरातियों को सच्चाई बताई और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दूल्हे को किया गिरफ्तार
घटनास्थल पर 112 पुलिस टीम और खलीलाबाद कोतवाल सतीश सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। हंगामे के दौरान बाराती और घराती पक्ष में जमकर कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। इस मारपीट में दूल्हे के चालक का सिर फूट गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दूल्हे को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई।
शादी रुकवाने पर भड़के बाराती
दूल्हन के परिवार का आरोप है कि दूल्हे ने अपनी शादीशुदा होने और बच्चे के पिता होने की बात छिपाकर धोखे से यह शादी तय की थी। शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही पहली पत्नी ने आकर हकीकत उजागर कर दी। इसके बाद बाराती पक्ष ने हंगामा करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, पहली पत्नी ने दूल्हे के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और अपने परिजनों के साथ वापस लौट गई। वहीं, बाराती और घराती पक्ष विवाद को सुलझाने के लिए कोतवाली पहुंचे।
कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। यदि शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
