पूर्वांचल
शादी का दबाव बनाने पर हुई थी प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सुल्तानपुर। कोमल ने तीन साल तक जिस अंकुर नामक प्रेमी को चाहा उसी प्रेमी ने उसकी जीवन का दर्दनाक अंत कर दिया। ईंट से उसका चेहरा कुचला और फिर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। अंकुर ने प्रेमिका के साथ ऐसा इसलिए किया कि वो उस पर शादी का दबाव बना रही थी। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाने के चकरपुर गांव में बुधवार सुबह सरसों के खेत में राम कैलाश की पुत्री कोमल (20) वर्ष का शव पाया गया था। अगले दिन मृतका के पिता राम कैलाश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम में कोमल का चेहरा ईंट से कुचला हुआ पाया गया था।
शुक्रवार को कोतवाली देहात पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मृतका के मोबाइल की डिटेल खंगाली। मिली जानकारी पर पुलिस ने चकरपुर गांव के ही आरोपी अंकुर कोरी को शुक्रवार शाम लोहरामऊ बाईपास के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी अंकुर ने पुलिस को बताया कि उसका तीन वर्ष से गांव की कोमल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कोमल उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। मंगलवार रात कोमल को बाग में मिलने के लिए बुलाया था। वहीं हम दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ,इससे नाराज होकर मैंने कोमल का गला दबाकर व सिर में ईंट से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद कोमल का मोबाइल व सिर में मारी गई ईंट को जमीन में गाड़ दिया था।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्याम सुंदर ने बताया कि हत्यारोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल व ईंट बरामद की गई है। उसके खिलाफ शेष अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
