गाजीपुर
शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद निवासी पीड़िता स्नेहा कुमारी ने तहरीर दी थी कि अभियुक्त हरिनरायन उर्फ सरवन बिन्द ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया। इस मामले में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 470/2025 धारा 69 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय ने टीम के साथ अभियुक्त हरिनरायन उर्फ सरवन बिन्द (19 वर्ष) पुत्र वशिष्ठ बिन्द, निवासी औरंगाबाद को कनरी (लोरिक चट्टी) के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की। पुलिस का कहना है कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।