अपराध
शातिर लुटेरा अबैध असलहे के साथ गिरफ्तार,भेजा गया जेल
शातिर लुटेरे के खिलाफ पूर्व में दर्जनों दर्ज है मुकदमे,शिवपुर थाने का है हिस्ट्रीशीटर
DCP वरुणा जोन ने मीडिया के सामने किया मामले का खुलाशा
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। (शिवपुर) पुलिस कमिश्नर वाराणसी के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवम अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ एवम रोकथाम के अभियान के तहत डीसीपी वरुणा जोन के निर्देश पर एसीपी कैंट के निर्देशन पर शिवपुर पुलिस देर शाम चेकिंग अभियान में मासुर थे कि एकाएक प्रभारी निरीक्षक शिवपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर किस्म का लुटेरे पटेल नगर चौराहा कठवतिया गिलट बाजार में किसी लूट/चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में है,सूचना पर शिवपुर पुलिस मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर ज्यो ही पहुँची की पुलिस वालों को देखकर दोनों शातिर किस्म के लुटेरे भागने लगे लेकिन पुलिस वालों ने भागते हुए दोनों व्यक्तियों को हल्का बल प्रयोग कर पकड़ लिए ,पकड़े गए दोनों व्यक्तियो की जमा तलाशी जब पुलिस वालों ने लेना चालू किया तो दोनो लुटेरे के पास से दो अबैध नाजायज तमंचा 315बोर और चार अदद नाजायज जिंदा कारतूस तथा चार लूट के मो0 फोन बरामद हुआ,पुलिस की पूछताछ में दोनो ने अपना अपना नाम विजय कुमार पुत्र श्यामलाल चौहान निवासी नई बस्ती पाण्डेय थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी उम्र 23वर्ष एवम दूसरे ने अपना नाम तनमय राय पुत्र नन्दलाल राय,निवासी हनुमंत नगर कालोनी कठवतिया थाना शिवपुर जनपद वाराणसी बताया तथा यह भी बताया कि साहब हम लोग बीते दिनों लगभग शिवपुर के चाँदमारी इलाके और शिवपुर के इलाके में लगभग चार पिस्टल सटाकर मोबाइल एवम नगदी लूट की घटनाओं को शाम एवम रात्रि का समय देखकर घटना को अंजाम दिए है,जो मेरे पास सब मौजूद है,वही मामले का खुलाशा DCP वरुणा जोन ने करते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि शिवपुर थाने में दर्ज मुकदमे 167/22धारा 392,504,मु0अ0स0205/22 धारा 392,506,मु0अ0स0209/22धारा 392,506,मु0अ0स0210/22 धारा 392,506,IPC दर्ज मुकदमे जो बीते चार दिन पूर्व शिवपुर क्षेत्र में दोनो लुटेरों के द्वारा ताबातोड़ घटना को अंजाम देते हुए असलहे के दम में सीधी साधी जनता का मो0 पर्स एवम नगदी लूटपाट किये थे सब सामान मो0 और नगदी बरामद हुए,पकड़े गए दोनो लुटेरों के पास से दो अबैध असलहे एवम लूट के चार अदद मो0 फोन एवम 1700 रुपया नगद एवम एक काले कलर की हिरोहोण्डा साइन और एक स्कूटी बरामद हुआ,लुटेरों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम,काशीराम चौकी प्रभारी स्वतन्त्र सिंह,चाँदमारी चौकी प्रभारी हरिओम सिंह,उपनिरीक्षक कालीदिन,उपनिरीक्षक विवेक सिंह,उपनिरीक्षक प्रशिक्षु रोहित त्रिपाठी,उपनिरीक्षक प्रशिक्षु धीरज सिंह,उ0नि0प्रशिक्षु सौरभ तिवारी, का0 राजन यादव,का0 अमित प्रसाद,हेडकांस्टेबल रमाकांत यादव,हेडकांस्टेबल विनोद कुमार सिंह,कांस्टेबल विनोद कुमार,शामिल रहे,शातिर किस्म के लुटेरे तनमय राय पुत्र उर्फ रिशु राय पुत्र नन्दलाल राय निवासी हनुमन्तनगर कालोनी कठवतिया गिलट बाजार थाना शिवपुर के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा अपराध संख्या 4/18 धारा 3(1 )यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कैंट जनपद वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 472/18 धारा 392 ,506 थाना कैंट जनपद वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 477/18 धारा 392 थाना कैंट जनपद वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 267/18 धारा 392 थाना शिवपुर जनपद वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 481/18 धारा 3/25 आर्म्स थाना कैंट जनपद वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 473/18 धारा 392 थाना कैंट वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 250/18 धारा 392 ,506 थाना शिवपुर जनपद वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 281/18 धारा 392 थाना शिवपुर जनपद वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 480/18 धारा 307 392 41/411,414 थाना कैंट जनपद वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 167 /22धारा 392 504 थाना शिवपुर जनपद वाराणसी मुकदमा अपराध संख्या 205/ 22 धारा 392, 506 थाना शिवपुर मुकदमा अपराध संख्या 200/ 22 धारा 392 506 थाना शिवपुर जनपद वाराणसी तथा दूसरे लुटेरे विजय कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी पांडेयपुर थाना लालपुर जनपद वाराणसी के खिलाफ थाना कैंट में मु0अ0स0 1119/16धारा 279,332,336,337,353,427IPC एवम मु0अ0स0 332/20 धारा 3(1)घ एससीएसटी एक्ट एवम धारा 147,148,323,354,452,504 थाना सारनाथ जनपद वाराणसी में पूर्व में मुकदमे दर्ज है|