खेल
शाकिब अल हसन के बाद ‘महमूदुल्लाह’ क्रिकेट फैंस को करेंगे मायूस!
शाकिब अल हसन के रिटायरमेंट की घोषणा को अभी लगभग दो सप्ताह ही हुए हैं और अब महमूदुल्लाह भी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने बताया कि महमूदुल्लाह भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से महमूदुल्लाह ने कोई टी20 मैच नहीं खेला था, लेकिन भारत के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हुई सीरीज में उनकी वापसी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, महमूदुल्लाह ब्रेक नहीं ले रहे, बल्कि टी20 करियर को समाप्त करना चाहते हैं और वो भारत के खिलाफ चल रही सीरीज के दौरान या इसके बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
Continue Reading
