वाराणसी
शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम पर एफआईआर दर्ज

22.40 लाख की ठगी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर भेलूपुर थाने में मामला दर्ज
वाराणसी | शाइन सिटी ग्रुप के सीएमडी राशिद नसीम, उनके भाई आसिफ नसीम और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भेलूपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता कुसुमलता ने आरोप लगाया है कि प्लॉट देने के नाम पर उनसे 22.40 लाख रुपए की ठगी की गई।
कुसुमलता के अनुसार, वर्ष 2018 में शाइन सिटी के एक एग्जीक्यूटिव ने उनके घर आकर राजातालाब स्थित “काशियाना सोसाइटी” में सस्ते दर पर आवासीय प्लॉट देने की पेशकश की। उन्होंने प्लॉट संख्या 503, 504, 521 और 522 पसंद किया और प्रति प्लॉट 5 लाख की दर से कुल 20 लाख रुपए कंपनी को दे दिए।

पैसे देने के बावजूद जब लंबे समय तक प्लॉट का बैनामा नहीं हुआ तो वह शाइन सिटी के जेपी मेहता रोड स्थित कार्यालय पहुंचीं। वहां उनसे बैनामा के स्टांप शुल्क के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपए और मांगे गए, जो उन्होंने 17 जनवरी 2019 को चेक के माध्यम से जमा कर दिए।
इसके बावजूद बैनामा न होने पर उन्होंने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब उन्होंने कार्यालय जाकर अपनी जमा रकम वापस मांगी, तो बताया गया कि उनकी राशि कंपनी के ‘SJFX प्लान’ में मर्ज कर दी गई है—जबकि ऐसा उनकी अनुमति या हस्ताक्षर के बिना किया गया।
कोरोना काल में जब शाइन सिटी के खिलाफ अन्य मामलों की खबरें सामने आईं, तब कुसुमलता भेलूपुर थाने पहुंचीं, जहां से उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी गई। अंततः कोर्ट के आदेश पर अब तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।