वाराणसी
शांति सौहार्द के लिए पीस कमेटी की मीटिंग लोहता थाने में हुई संपन्न
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहताः ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर मंगलवार को स्थानीय थाने पर शांति सौहार्द कामय रहे । दोनों समुदायों के लोगों की एक बैठक एसडीएम सदर नन्दलाल कलाल की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने ने दोनों समुदायों के लोगों से अपील किया की सभी लोग आपस में मेलजोल से रहे। समाज में किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में आए लोगों से कहा की किसी भी प्रकार की सूचना हो तो थाने पर बताएं। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश सिंह, अरुण कुमार सिंह और दोनों समुदाय के असलम मैनुद्दीन हैदर महतो इम्तियाज आशु सिंह संजय अनिल विनोद मौर्य किसान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Continue Reading