राज्य-राजधानी
शांति भंग में 11 गिरफ्तार

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर 3 लाख से अधिक का जुर्माना
संत कबीर नगर। जनपद पुलिस ने सोमवार को जिलेभर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर की गई इस कार्रवाई के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति भंग की धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रशासन ने जनसुरक्षा और सड़क यातायात नियमों के पालन के लिए भी सख्ती दिखाई। जिलेभर में यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 3.69 लाख का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई।
इसी दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पीआरवी टीमों ने त्वरित कार्यवाही की। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा और आवागमन बहाल कराया। पुलिस की यह तत्परता जनता में भरोसा जगाने वाली रही।
जनपद पुलिस ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था कायम रखना, आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।