गोरखपुर
शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार- थानाध्यक्ष विवेक मिश्रा

गोरखपुर। आगामी त्योहार को लेकर हरपुर बुदहट थानाध्यक्ष विवेक मिश्रा की अध्यक्षता में थाना परिसर में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजक, डीजे संचालक, मूर्तिकार सहित दोनों समुदायों के लोग उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष विवेक मिश्रा ने सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए किसी भी तरह की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने डीजे संचालकों को निर्धारित समय और ध्वनि सीमा का पालन करने, प्रतिमा विसर्जन में प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन करने तथा आपसी समन्वय से त्योहार को सफल बनाने के लिए कहा।
Continue Reading