वाराणसी
शहीद चंदन राय की पांचवी पुण्यतिथि पर शहीदों के परिवार का होगा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
चंदौली।शहीद चंदन राय की पांचवीं पुण्यतिथि पर कल शुक्रवार को उनके पैतृक गांव नदेसर मारूफपुर में जिले के सभी शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंग।
यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक हिंदू युवा वाहिनी के नि. मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने दी।
उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी शहीद चंदन राय की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी।
शहीद चंदन राय पुण्यतिथि आयोजन समिति व हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से यह आयोजन किया गया है. इस मौके पर गायक व अभिनेता मनोहर सिंह व अंतरराष्ट्रीय बिरहा गायक दीपक सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसके अलावा ताना बाना ग्रुप अपनी कबीरवाणी से शहीदों को नमन करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिंदू युवा वाहिनी के नि. प्रदेश संयोजक डा. राकेश राय उपस्थित होंगे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख चहनिया अरुण जायसवाल करेंगे।
