वाराणसी
शहर के 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर “सांध्य कालीन सेवाएं” भी
सायं चार बजे से रात्रि आठ बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का सीएमओ ने दिया निर्देश ‘
अन्य शहरी पीएचसी प्रातः नौ बजे से सायं पांच बजे तक खुले रहेंगे
वाराणसी| शहर के 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सांध्य कालीन चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी जबकि शेष शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द् प्रातः नौ बजे से सायं पांच बजे तक पूर्व की भांति खुलेंगे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने इस बारे में निर्देश दिए हैं।
डा. चौधरी ने बताया कि आम नागरिकों की चिकित्सा सेवाओं में कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्पर है। इसके तहत ही 12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सांध्य कालीन सेवाएं भी दी जा रही हैं । इनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आनंदमयी, पाण्डेयपुर, कोनिया, मदनपुरा, सेवासदन, जैतपुरा, बेनिया, अर्दलीबाजार, भेलूपुर, लल्लापुरा, राजघाट व टाउनहाल शामिल हैं, जो अपनी प्रातः कालीन सेवाओं के साथ ही सायं कालीन सेवाएं भी दे रहे हैं । इन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सायं चार बजे से रात्रि आठ बजे तक भी खुले रखने के निर्देश दिए गये हैं । इसके लिए चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोनिया, लल्लापुरा, जैतपुरा, अशफाकनगर, बजरडीहां, पाण्डेयपुर, राजघाट, सदरबाजार, मदनपुरा, आनंदमयी, टाउनहाल, मण्डुआडीह, कैंटोमेंट, चौकाघाट, दुर्गाकुण्ड, भेलूपुर, आदमपुर, बड़ी बाजार, बेनिया, अर्दलीबाजार, सेवासदन, शिवपुर, माधोपुर, सिकरौल, सदर बाजार में स्वास्थ्य सेवाएं पूर्व की भांति प्रातः नौ बजे से सायं पाँच बजे तक उपलब्ध रहेंगी।