राज्य-राजधानी
शहर और गांव में कहीं भी ना हो बिजली कटौती : सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी हो रही है। आसमान से आग बरस रही है। हीट वेव बड़ी मुसीबत बनी हुई है। पारा सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग को दिशा-निर्देश जारी किया है। सीएम ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए निर्देश दिया कि हर स्तर पर गांव हो या शहर बचाव के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। राज्य में अनावश्यक बिजली कटौती न हो, खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट जैसी समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए।
सीएम योगी ने मुश्किल बनती हीटवेव से निपटने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में हीटवेव के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। साथ ही इतनी गर्मी है कि ज्यादा तर लोगों को पानी की कमी, डिहाइड्रेशन हो जाता है। इससे बचाव के लिए सड़क पर जगह-जगह पीने के पानी का इंतजाम किया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या, काशी, मथुरा सभी धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का खास ख्याल रखा जाए।राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम कैसा रहेगा इसका दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए। चिड़िया घर में में हीट-वेव एक्शन प्लान पर काम किया जाए। गोशालाओं में पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो।बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएं। अस्पतालों,मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए।