मऊ
शराब पीकर हंगामा करने वालों पर कड़ा एक्शन
दोहरीघा (मऊ)। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को विशेष अभियान के तहत पुलिस ने खुले में शराब पी रहे 23 लोगों को पकड़ा और उनका चालान किया।
थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। इसी के चलते पुलिस ने विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया और जांच के दौरान 23 लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने सभी को चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसा करते पाए गए, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीएं और कानून का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading