अपराध
शराब के चक्कर में पिट गया युवक, एडीसीपी से व्यापारियों ने किया आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वाराणसी (पिंडरा)। फूलपुर कस्बे में मंदिर के सामने बैठकर शराब पी रहे मनबढ़ों ने एक व्यापारी को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने मनबढ़ युवकों को मंदिर के पास शराब पीने से मना कर दिया था।

यह बात जब स्थानीय लोगों को पता चली कि कुछ मनबढ़ युवकों ने व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष को बुरी तरह पीटा है तब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को फूलपुर के व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर स्थानीय थाने पहुंचे। एडीसीपी गोमती जोन के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर गुस्साए व्यापारी शांत हुए।
फूलपुर निवासी रमेश विश्वकर्मा ने प्राथमिक विद्यालय के पास शिव मंदिर के सामने सोमवार रात शराब पी रहे लोगों को मना किया था। आरोप है कि नाराज होकर कस्बे के सोनकर बस्ती के रहने वाले पांच- छह युवकों ने पंच और लात-घूसों से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल रमेश बेहोश हो गए। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता व भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह ने कार्रवाई की मांग की। एडीसीपी गोमती जोन ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश इंस्पेक्टर फूलपुर संजय मिश्रा को दिया।
