गोरखपुर
शराब की बिक्री करते युवक को पुलिस ने दबोचा

एक पेटी देशी शराब बरामद
हरपुर-बुदहट (गोरखपुर)। थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था की निगरानी कर रहे उपनिरीक्षक विशाल यादव व कांस्टेबल श्याम प्रकाश यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि खलीलगंज चौराहे पर एक युवक टंकी के पीछे पेटी में रखकर अवैध देशी शराब बेच रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टंकी के पीछे छिपकर शराब बेच रहे युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक पेटी में भरी अवैध देशी शराब बरामद की।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम जियाउल्लाह पुत्र कलीमुल्ला निवासी ग्राम कबिसा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया
Continue Reading