अपराध
शराब की तस्करी कर रही तीन महिलाएं गिरफ्तार
रिपोर्ट – गणपत राय
चंदौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। एएसपी सदर विनय कुमार सिंह व सीओ सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंहके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीन महिलाओं के पास से पांच झोले में 580 पाउच देशी शराब टेट्रा पैक बरामद किया। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
बताते चलें कि, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लीलापुर रेलवे क्रासिंग से लगभग सौ मीटर पूरब दिशा में सर्विस लेन पर खड़ी होकर ऑटो रिक्शा का इन्तजार कर रही 3 महिलाओं के पास कुछ संदिग्ध वस्तु प्रतीत हो रहा था।

सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों महिलाओ की जमा तलाशी ली। साथ ही बैग खुलवाकर चेक किया गया तो चार बैग में देशी शराब ब्लू लाईम बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि, हम ट्रेन से आती हैं और पीडीडीयू नगर से शराब खरीदकर ऑटो से बिहार ले जाती हैं। इसके बाद वहां महंगे दामों में शराब बेचकर कमाई करती हैं।
पकड़ी गई अनीता देवी पत्नी बाबूलाल चौधरी निवासी ग्राम बारा पत्तल डेहरी आनसोन, रोहतास बिहार के दो बैग से देशी शराब ब्लू लाईम व दूसरे बैग में 176 पाउच बरामद हुआ। तो वहीं संगीता देवी पत्नी दिलीप पासवान निवासी वार्ड नं. 19 मणिनगर थाना डेहरी, रोहतास, बिहार के दो बैग से 100 पाउच व दूसरे बैग में 160 पाउच की देशी शराब मिला। जबकि तीसरी महिला पवित्री देवी पत्नी वीरेन्द्र कुमार चौधरी निवासी ग्राम बसावन पथ वार्ड नं. दस डालमियानगर डेहरी थाना रोहतास के एक बैग में अंग्रेजी शराब कुल 88 पाउच बरामद हुआ।
