सियासत
शरद पवार ने राजनीति से संन्यास के दिए संकेत
शरद पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा चेहरा ने संकेत दिया है कि वे अब और चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि “कहीं तो रुकना पड़ेगा,” जिससे महाराष्ट्र चुनाव से पहले उनकी इस घोषणा ने हलचल मचा दी है। पवार ने स्पष्ट किया कि “मुझे अब चुनाव नहीं लड़ना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।”पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता पवार ने अपने बारामती दौरे के दौरान कहा कि अब तक वे 14 बार चुनाव लड़ चुके हैं और अब सत्ता की लालसा नहीं रखते बल्कि समाज सेवा करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा “मैं राज्यसभा में हूं और मेरे पास अभी डेढ़ साल का कार्यकाल बचा है। इसके बाद मुझे विचार करना होगा कि राज्यसभा में जाना है या नहीं। लोकसभा का चुनाव तो मैं नहीं लड़ूंगा। कितने चुनाव लड़े जाएं? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं लेकिन जनता ने मुझे कभी घर बैठने नहीं दिया। हर बार निर्वाचित किया है पर अब रुकना जरूरी है। मैंने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है कि अब नई पीढ़ी को आगे लाना चाहिए।”