Connect with us

जौनपुर

शम्भूगंज मस्जिद में रमज़ान की तरावीह मुकम्मल

Published

on

मुल्क की तरक्की की मांगी गई दुआ

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र स्थित शम्भूगंज मस्जिद में रमज़ान माह के दौरान तरावीह की नमाज़ पूरी हुई। इस खास मौके पर मुल्क की तरक्की और अमन चैन के लिए दुआएं की गईं।

रमज़ान के महीने की शुरुआत होते ही मुसलमान इबादत में जुट जाते हैं, जिसमें सहरी, इफ्तार, नमाज, तिलावत और तरावीह की नमाज़ भी शामिल होती है।

शनिवार की देर रात शम्भूगंज मस्जिद में पन्द्रह दिनों की तरावीह मुकम्मल हुई। मस्जिद के मुतवल्ली हाफिज मोहम्मद असजद खान ने इस अवसर पर तरावीह की नमाज़ कराई। नमाज़ के बाद उपस्थित नमाजियों ने हाफिजों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें तोहफे तथा कपड़े भेंट किए।

इस मौके पर मिठाइयों का भी वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में मोहम्मद सलीम, डॉ. आज़ाद, मोहम्मद दीन, पत्रकार शाहिद खान, मोहम्मद फरियाद, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद मलतन, फैसल अली सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa