वाराणसी
शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात पीएम मोदी इस दिन आएंगे काशी
वाराणसी। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर तीसरी बार सरकार बनाने जा रहें नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के पश्चात अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे जहां वह बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर पुलिस ने प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन सहित अन्य विभागों के अफसरों के साथ एसपीजी की टीम एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (एएसएल) बैठक होनी है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आम चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। जिला प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार मोदी 10 या 11 जून को काशी आ सकते हैं। फिलहाल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Continue Reading