Connect with us

वाराणसी

शंकुलधारा कुंड का सौंदर्यीकरण, अस्सी घाट में पार्किंग की योजना

Published

on

वाराणसी। शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रमशः करसड़ा वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट, शंकुलधारा कुंड, स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन और अस्सी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। अस्सी घाट क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था बनाई जाएगी, जबकि शंकुलधारा कुंड का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने कुशल आर्किटेक्ट की तलाश कर डिजाइन तैयार कराने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने सबसे पहले करसड़ा स्थित वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट का निरीक्षण किया, जहां नगर निगम द्वारा एकत्र कूड़े से जैविक खाद तैयार की जाती है। उन्होंने प्लांट के प्रोसेसिंग सिस्टम का गहन अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन आने वाले कूड़े का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी प्रकार का बैकलॉग न बने।

इसके बाद नगर आयुक्त शंकुलधारा कुंड पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिए कि कुंड के आसपास फैले अस्थायी अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए और कुंड के चारों ओर फेंसिंग कराई जाए, ताकि कोई व्यक्ति गंदगी या अपशिष्ट सामग्री कुंड में न फेंके। उन्होंने कुंड क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कराने हेतु योग्य आर्किटेक्ट चयन के भी निर्देश दिए।

इसके उपरांत नगर आयुक्त ने जलकल परिसर में संचालित स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन का संचालन नियमित और सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि कचरे के स्थानांतरण में कोई व्यवधान न हो।

निरीक्षण के अंत में नगर आयुक्त अस्सी घाट पहुंचे और घाट क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था की संभावनाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है और इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाए।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी, सहायक अभियंता कपीश बुधेलिया, जोनल स्वच्छता अधिकारी संदीप भार्गव और वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page