अपराध
व्हाट्सएप ग्रुप पर छवि धूमिल करने और धमकी देने का आरोप
छह के खिलाफ मामला दर्ज
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के एक अधिवक्ता ने व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और सदस्यों पर उनकी छवि खराब करने, फर्जी शिकायतें वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने एसपी के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिवक्ता निजामुद्दीन अंसारी ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि “मदरसा जामा मस्जिद गौसुल आजम चिराग रब्बानी चंदवक” नामक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन शमीम और सह-एडमिन जमील, नसीम, मोनू उर्फ इमलाख, आशिफ और महताब ने एक फर्जी शिकायत तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके चलते उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और न्यायालय की अवमानना भी हुई है।
पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने पहले स्थानीय थाना चंदवक में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर चंदवक पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का दौर जारी है।